Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनलकूप की चाभी न देने का आरोप, पुलिस से शिकायत

नलकूप की चाभी न देने का आरोप, पुलिस से शिकायत

पीड़ित किसानों ने गांव के निवासी एक व्यक्ति पर अपना ही खेत सींचकर नलकूप पर ताला लगाने का लगाया आरोप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी में राजकीय नलकूप संख्या 95 पीजी जो लगभग 2 साल से लगा हुआ है। जिसपर गांव के निवासी एक व्यक्ति कहना है कि नलकूप हमारे जमीन मे लगा है। हम इसकी चाभी किसी को नही देगें हम सिर्फ अपने ही खेत की सिचाई करेगें। जिसकी शिकायत ग्रामीण वृजमोहन, संतलाल, गेना ,गायत्री, शोभा, रामचन्द्र ,गीता सहित कई लोगों ने ग्राम प्रधान से किया वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अहमद ने घटना की जानकारी परसा मलिक पुलिस और नलकूप एसडीओ महेंद्र कुमार को दिया जिनके निर्देशन पर नलकूप ऑपरेटर नाथूराम ने पहुचकर नलकूप पर ताला लगाया और थाना परसा मलिक को इसका लिखित शिकायत दर्ज कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments