
लड़की बरामद न होने पर परिजन हुए उग्र, आरोपी के घर पहुंचे लोग संचालित हो रहे विद्यालय में लोगों ने किया तोड़-फोड़
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली में बीते 29 फरवरी को गांव के दो समुदाय के दो युवकों ने हिंदू समुदाय के एक नाबालिग लड़की और उसके भाई को धर्म परिवर्तन कराने को लेकर रूपया व गाड़ी दिये जाने का प्रलोभन देकर दोनों भाई-बहन को अपने साथ कहीं लेकर चले गए।पीड़ित पिता ने तत्काल पुलिस को लिखित शिकायती पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 30 जनवरी को मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई परंतु अगले दिन स्थिति बिगड़ गई लड़की के परिजनों समेत अधिक संख्या में ग्रामीण पुलिस पर बरामदगी करने में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के घर पहुंच गए, घर से सटे उसके विद्यालय में लोगों ने तोड़-फोड़ किया और उसकी मां को खींचकर अपने घर ले गये। लोगों का कहना था कि जब तक लड़की नहीं आ जाती तब तक महिला मेरे घर रहेगी। लड़की के आते ही उसे उसके घर पहुंचा दिया जाएगा। इस बात की सूचना किसी ने डायल 112 को दिया, पुलिस जब तक वहां पहुंचती कि इसी बीच एक आरोपी का भाई बोलेरो लेकर वहां जा धमका तथा अपनी मां को गाड़ी में बैठाकर वहां से भागने लगा। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग उसे रोकने का प्रयास करने लगे, परंतु वह नहीं रूका ।भीड़ को चीरते हुए गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला। वहीं गाड़ी के धक्के से कई लोग चोटिल भी हो गए। है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव में पहुंची परसा मलिक,ठूठीबारी, बरगदवां एव नौतनवां पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी आतिश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने मौके का जायजा लिया। मामला धार्मांतरण एवं दो समुदायों का होने के नाते सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नौतनवां जेपी त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर सुजीत साहनी पुत्र अनिल एवं कैफ पुत्र जुनेद के विरुद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 137(2) का मुकदमा दर्ज किया गया है और लड़की तथा आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को दिल्ली रवाना कर दिया गया,जल्द ही उनकी बरामदगी कर ली जायेगी।