Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का आरोप

जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का आरोप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मिठौरा ब्लाक के पंचायत सचिवों के भ्रष्टाचार की काली करतूत आये दिन लिखित रूप में देखने और सुनने को मिल रही है।
दरअसल ग्राम पंचायत पतरेंगवां निवासी शैलेश कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि नालियों के जाम होने के कारण बरसात का पानी आसपास के घरों में घुस रहा है जिससे उन्हें और मोहल्ले वालों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शैलेश कुमार ने मांग किया था कि जाम पड़ी नालियों को खुदवा दिया जाए जिससे पानी सुचारु रूप से निकल सके और जल- जमाव की स्थिति से निजात मिल सके। ग्राम पंचायत सचिव विशाल वर्मा ने फर्जी निस्तारण आख्या लगाते हुए यह लिखा है कि कि उनके द्वारा स्वयं मौके की जांच की गई। इस दौरान शिकायतकर्ता भी मौजद रहा।लेकिन शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका उनसे हमारा कभी कोई बात ही नहीं हुआ है आगे पंचायत सचिव ने अपनी आख्या रिपोर्ट में लिखा है कि नेशनल हाईवे सड़क का निर्माण होने से नालियां जाम हो गई है और एक सप्ताह के भीतर नालियों को जेसीबी से खुदवा दिया जाएगा, जिससे पानी सुचारु रूप से निकल सके लेकिन एक सप्ताह क्या चार सप्ताह बीत गए अभी तक नाली की खुदाई नहीं हुई। स्थिति जस की तरफ बनी हुई है। गांव के उमेश, सम्पति,रामबली, रमजान,कलपु आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी आख्या लगाकर शिकायतों को निस्तारण कर सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य लोक सेवकों द्वारा किया जा रहा है।ऐसे भ्रष्ट सचिव के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। बीडीओ राहुल सागर के बताया कि मामला उनके सज्ञान में नही है जांचोपरांत सम्बंधित सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments