Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता जागरूकता पर आयोजित युवा कार्यक्रम में मुख्य प्रतिभागी को ही जातिय...

मतदाता जागरूकता पर आयोजित युवा कार्यक्रम में मुख्य प्रतिभागी को ही जातिय आधार पर बाहर कर किए जाने का आरोप

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र के एक ग्राम छितौनी में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तरफ से ब्लॉक स्तरीय खेल और मतदाता जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक मुख्य रूप से करीब 30 मिनट तक उपरोक्त विषय पर सबसे उम्दा प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी द्वारा अपने साथ भेद भाव कर जाति विशेष के लोगों के चहेतों द्वारा दबंगई पूर्वक पुरस्कारों का बन्दर बाट करने के साथ ही एक दूसरे बिरादरी के दबंग के नाम सामिल कर मूल प्रतिभागियों का नाम ही हटा दिए जाने के आरोप लगाए हैं|
विकास खण्ड बनकटा के ग्राम छितौनी के पाण्डेय पुर टोले पर खेत के जमीन में ही यह कार्य क्रम आयोजित कर दिया गया था जब युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम इस जगह आयोजित किया गया तब इसमें हिस्सा लेने पहुंचे दूसरे गांव के अन्य दूसरी बिरादरी के लोगों का नाम ही संचालक के मण्डल के द्वारा बाहर कर दिया गया है ऐसा आरोप लगा है। तब आरोप के मुताबिक खिलाड़ियों के पूछे जाने पर यह बोल दिया गया है कि बाद में बात करेंगे ।और कार्यक्रम समापन के बाद कहा कि अगला कार्यक्रम आप अपने यहा आयोजित करके पुरस्कार ले लेना | इसकी सुचना प्रतिभागियों द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को फोन पर दी है|
अब प्रश्न यह उठता है कि क्या प्रत्येक गांव में लोग ऐसे ही करने लगे तो सामाजिक व्यवस्था कैसी होगी | आखिर जातिय आधार पर इस मानसिकता से भेद भाव क्यों और कब तक उबर सकेगा ग्रामीण समाज इससे?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments