
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बड़ी राहत दी है। हत्या के एक मामले में सजा काट रहे उमाकांत यादव को कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि उमाकांत यादव लंबे समय से जेल में बंद थे। उनके अधिवक्ताओं ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह निर्णय सुनाया। कोर्ट के आदेश के बाद अब उमाकांत यादव की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।
