
विधायक बलहा कार्यालय पर हुई ग्राम प्रधानो की बैठक
बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) । विधायक बलहा की ओर से विधानसभा अन्र्तगत सभी ग्राम प्रधानो को अपने कार्यालय बुलाकर उन्हे दीपावली की शुभकामना दी गयी
विधायक बलहा के कार्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानो का स्वागत विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल की ओर से स्वागत किया गया तत्पश्चात ग्राम सभा की समस्याओं पर चर्चा की गयी, ग्राम प्रधानो संग बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है इस लिये इस त्योहार पर सभी गरीबों के घरो में खुशियां पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिये उन्होने ग्राम प्रधानो से अपील की, कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांव के गरीब परिवार को चिह्नित कर उसके घर जाकर दीपावली मनाये।वहीं बैठक में ग्राम प्रधान जालिमनगर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने हम प्रधानो को दीपावली पर घर बुला कर शुभकामना दी तथा जनहित मुद्दों पर सुझाव मांगा उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विधायक और प्रधानो के बीच विश्वास को मजबूत करेंगे,ग्राम प्रधान गूढ़ ने कहा कि विधायक की अपील पर हम सभी प्रधान अपने गांव के सबसे गरीब के घर जाकर ही दीपावली मनायेंगे।सेमरी मलमला प्रधान मनोज गौढ़ ने कहा कि विधायक बलहा की ओेर से गरीब के घर दीपावली मनाये जाने की अपील काफी सराहनीय है,बैठक के अन्त में नगर पंचायत अध्यक्ष मिहींपुरवा जितेंद्र कुमार मदेशिया ने भी ग्राम प्रधानो को दीपावली पर्व की बधाई दी,इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, चेयरमैन मिहींपुरवा जितेंद्र मदेशिया, ग्राम प्रधान जालिम नगर वीरेंद्र गुप्ता, प्रधान मोतीलाल, गौड़रिया प्रतिनिधि कमलेश, भगड़िया प्रधान राजू गौतम, मधवापुर प्रधान प्रेमचंद्र राजभर, प्रधान हसुलिया मनीष रावत, नागेंद्र मोर्या, रामादल, सुभाष , रामनरेश पासवान, राकेश राजभर, तीरथराम लोधी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र