Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedबहराइच मे कमल खिला तो होगा चौमुखी विकास: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

बहराइच मे कमल खिला तो होगा चौमुखी विकास: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

कमल को वोट अपराधियों पर चोट

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नगरपालिका चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व प्रभारी मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद का जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल सांसद व विधायकों एम एल सी जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया l मंच का संचालन रणविजय सिंह ने किया l एम एल सी प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि मौसम बदल रहा है l तीसरा इंजन जुड़ने वाला है बहराइच नगरपालिका भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल को नगर की महिलाएं अपने वोट से जीत दर्ज कराएगी l चेयरमैन प्रत्याशी ने कहा कि मैं चुनाव जीतती हूं l तो बहराइच नगरपालिका क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है l पूर्व मंत्री नगर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा सूरज जैसा बनाना है, तो सूरज जैसा तपना भी होगा, कदम मिलाकर चलना होगा l बहन सुधा को जितना होगा l प्रभारी मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद ने कहा निषाद समाज के साथ साथ आप सभी अपना कीमती वोट देकर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाना है l चुनाव नहीं चुनौती है l पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया l उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहराइच महाराजा सुहेलदेव की तप भूमि है l भाजपा सरकार 2014 से बैनर भेदभाव के कार्य कर रहीं हैं l 2017 मे उत्तरप्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी तब से डबल इंजन की लगातर विकास कर रहीं हैं l कांग्रेस की सरकार मे घोटाले पर घोटाले हो रहे थे l भाजपा ने बड़ी संख्या में निःशुल्क मकान शौचालय आयुष्मान भारत कार्ड आदि योजनाओं को बैगर भेदभाव के कार्य कर रहीं हैं l तीसरा इंजन जोड़ने का काम आप सभी को करना है l पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है l हमारे देश में फ्री में गेहूं चावल मिल रहा है l पटरी दुकानदारों को रोजगार के लिए बैगर गारंटी के लाभ दिया गया l माफियाओं अपराधियों का खेल खत्म हो रहा है l गुंडागर्दी उत्तरप्रदेश मे नहीं चलेगी आज बहने सर उठा कर चल रहीं हैं l अपने संबोधन में कहा कि इस बार बहराइच से नगरपालिका सुधा बहन को भेजने का आप सब करेगे l बहराइच मे जल निकासी व पार्किग की सख्त जरूरत है l बहराइच नम्बर एक बनाना है तो भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाना होगा l कार्यक्रम में शामिल महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज सासंद अक्षयवर लाल गौड़,एम एल सी प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह,पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल,विधायक सुरेश्वर सिंह,विधायक सुभाष त्रिपाठी,विधायक राम निवास वर्मा,विधायक सरोज सोनकर,जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल आदि ने भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल को जिताने की अपील की l पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंद शुक्ल,नन्हें लाल लोधी,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,अजित प्रताप सिंह,निर्विरोध सभासद आशीष सिंह आदि मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments