पढ़े देवरिया, बढ़े देवरिया विषय पर आयोजित हुआ गोष्ठी
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘पढ़ें देवरिया,बढ़े देवरिया’ शीर्षक पर राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षित व्यक्ति ही स्वयं तथा समाज को सही दिशा की ओर अग्रसर कर सकता है। डॉ.अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व में निखार आता है। शिक्षा मानव रूपी जीव को मनुष्यता में ढ़ालने का कार्य करता है। स्मृति, समझ और चिंतन भी शिक्षा से ही सम्भव होता है,आज सरकारें भी नीतियों का निर्माण विजन के साथ कर रही हैं। शिक्षा से ही तार्किकता का जन्म होता है, शिक्षक और शिक्षार्थी का अस्तित्व शिक्षा से ही है। वक्ता डॉ. ब्रजेश यादव ने कहा कि विद्वान व्यक्ति की पूजा सभी जगह होती है। व्यक्ति में सद्गुण नैतिकता का विकास शिक्षा से ही सम्भव होता है। सामाजिक सुरक्षा की आज आवश्यकता है, जो शिक्षा से ही प्राप्त होगा।डॉ.धनंजय तिवारी ने बताया कि शिक्षा ही हमारी मूल्यवान पूंजी है, इसे सम्भाल कर रखना चाहिए। कार्यक्रम को डॉ अजय बहादुर, प्रभु कुमार, डॉ.अनुज श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ.विवेकानंद पाण्डेय, अब्दुल कयूम, अंशिका, गरिमा, वैष्णवी, ज्योति, प्रियंका, शीतल, सौम्या, रोशनी, आंचल, सारिका, आदि मौजूद रहे।
More Stories
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति
सावधान क्यू आर कोड लिया है तो पहले पढ़े ये खबर