Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatशराब तस्करी मामले में गोपाल नगर चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित

शराब तस्करी मामले में गोपाल नगर चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शराब की नाव द्वारा तस्करी से जुड़े व्हाट्सएप चैट और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना रेवती क्षेत्र की गोपाल नगर चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वायरल चैट/वीडियो की पुष्टि के बाद क्षेत्राधिकारी बैरिया ने मामले की जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी। रिपोर्ट में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभेन्द्र सिंह समेत गोपाल नगर चौकी के सभी कर्मचारी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
इधर, मामले में आगे की विभागीय जांच जारी है। साथ ही रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि जांच के बाद और भी कार्रवाई सामने आ सकती है।
यह पहली बार नहीं है जब शराब तस्करी को लेकर जिले में पुलिस कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठे हों। वायरल वीडियो ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments