बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफल संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र बलिया व सलेमपुर के लिए प्रेक्षक नियुक्त कर दिया गया है, जिनका आगमन बलिया में हो चुका है। सभी प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में रह रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बलिया के सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रॉस्कोन (8127999031) है, जिसे सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मिल सकते हैं। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक Hinglajdan (8738971261) व व्यय प्रेक्षक वेंकटेस एस. हैं। इनसे मिलने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सलेमपुर के लिए सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब (8528966531) हैं, जिनसे सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक मिल सकते हैं। सलेमपुर के लियेे पुलिस प्रेक्षक वेदामूर्ती सीबी (8924955731) से मिलने का समय शाम 5 बजे से 6 बजे तक, तथा व्यय प्रेक्षक Balasubramanian Annanthanarayanan (7754841941) से सुबह 9:45 से 10:45 तक मिल सकते हैं।
More Stories
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा