February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेंट जॉर्ज, जे. जे. और कामा अस्पताल में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन की हुई स्थापना

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) सेंट जॉर्ज ,जे. जे अस्पताल और कामा अस्पताल तथा जी. टी अस्पताल में हाल ही में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन का गठन हुआ। यूनियन स्थापना के अवसर पर नोटिस बोर्ड का उदघाटन समारोह सेंट जॉर्ज अस्पताल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य के चिकित्सा विभाग के आयुक्त राजीव निवतकर एवं अस्पताल अधीक्षक विनायक सावरडेकर और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंदभाई परमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद भाई परमार ने सफाई कर्मचारियों की कई मांगों के संबंध में विस्तृत रूप से मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात आयुक्त राजीव निवतकर ने कहा कि सफाईकर्मियों की लंबे समय से प्रलंबित मांगों को यथाशीघ्र मंजूर किया जायेगा तथा सफाईकर्मियों के लिए ठेकेदारी प्रथा बंद करायी जायेगी। उन्होंने उपस्थित कामगार वर्ग का योग्य तरीके से मार्गदर्शन किया। कामगारों को मकान का मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार से चर्चा करने तथा सफाई कर्मचारियों की एक निरीक्षण समिति का गठन किए जाने की बात कही।
इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक विनायक सावरडेकर ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गणेश भंडारी (आरएमओ), बालू गावंडे,. संजय लाड, मैत्रेन शेख मैडम, लीना डिसूजा, राजेश टा टाकेकर, नवीनचन्द्र मकवाना, -रघुनाथ जाधव, भाऊराव जाधव, सुनील चौहान, और सेंट जॉर्ज अस्पताल की पदाधिकारी मुख्य सलाहकार मनीषा खाखड़िया, कार्याध्यक्ष मदन वाघेला, दीपक चौहान, धीरेन्द्र चौहान, दिनेश अंजार, हितेश बेनीवाल, अरविन्द मकवाना, हेमन्त वाघेला, प्रवीण मकवाना, प्रवीण वाघेला, विनोद सोलंकी ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन के नोटिस बोर्ड के स्थापना समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।