बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र के ग्राम बिलरवा में चल रहे भागवत कथा के दूसरे दिवस कथा प्रवक्ता व्यास पंडित संत कुमार पांडे ने कहा की भागवत की यह आलोकिक कथा श्रवण करने वाले समस्त जीव को परम सुख की अनुभूति होती है।
इसके साथ ही उसे परम गति की प्राप्ति होती है!
कथा व्यास ने कहा की भागवत की कथा सुनकर धुंधकारी जैसा प्रेत को मुक्ति मिल गई राजा परीक्षित को परमधाम की प्राप्ति हुई! कलयुग में समस्त जीव को परमधाम तक पहुंचाने का मुख्य साधन है श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन गाथा! भागवत भगवान की अलौकिक कथा श्रवण कर लोग मंत्र मुध हुए । कथा के आयोजन बेचू दयाल मिश्रा,ननकना पप्पू मिश्रा मनोज चंदन आशीष श्याम रामू चाहत पंडित राजेंद्र शास्त्री पंडित सांवली प्रसाद कलू मिश्रा सुमित सहित भारी संख्या में कथा प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
महाकुंभ भगदड़ में मृत व घायलों की सूची सार्वजनिक करे सरकार – रामजी गिरि
चालक के अभाव में खड़े जंग खा रहे गांव को मिले कूड़ा वाहन
मगहर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 350 जोड़ों का विवाह सम्पन्न