जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गयी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गयी

सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

नवानगर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह और सीएचसी के डॉ. चंदन सिंह बिसेन ने किया।स्वास्थ्य नियमों की दी गई जानकारी नवानगर स्वास्थ्य विभाग के पियूष श्रीवास्तव ने दवा के महत्व और साफ-सफाई के नियम बताए। प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद मिश्र ने इसे बच्चों के विकास के लिए जरूरी बताया। कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।