उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत सीएमओ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर सोमवार को उतरौला के एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज में अध्यनरत 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की कृमि मुक्ति दवा खिलाई गई। अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने कहा कि जो बच्चे बीमार होने या अनुपस्थित रहने के कारण छूट गए हैं, तो उन्हें 20 फरवरी तक गोली खिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाने से अस्वच्छता के कारण बच्चों के आंतों में कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं जिसके कारण बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं। इस कारण बच्चों में खून की कमी (एनिमीया) कुपोषण से ग्रस्त हो जाते हैं। अत: कृमि मुक्ति दवा खिलाने से बच्चों के पेट में कृमि नहीं होते हैं। बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है। कृमि नाशक गोली बच्चों को खिलाई जानी चाहिए, जिसमें निजी विद्यालयों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। डॉ अताउल्लाह खान ने कहा कि स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना है और खून की कमी शरीर में न रहे तो हमें खानी होगी हर छह महीने एक पेट में कीड़े मारने की गोली अगर शरीर में कृमि संक्रमण हो जाता है तो कुपोषण व खून की कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता इसलिए हर छह महीने में एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि की गोली खानी चाहिए।
डॉ अमरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा हर साल की तरह इस साल भी एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई गई है। सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, ईंट भट्ठों में भी दवा खिलाई गयी। इसके अलावा जो बच्चे बच गए हैं उन्हें 20 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मास्टर अब्दुरर्हमान सिद्दीकी ने किया, इसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल हाशिम खान, डॉ अताउल्लाह खान, डॉ अमरेंद्र कुमार, अमरेंद्र मिश्रा, प्रिंस, शिक्षक शिक्षक अब्दुरर्हमान सिद्दीकी, याहिया खां, शाहनवाज खान ने अपने हाथों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कृमि दवा खिलाया।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन