
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मऊ रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा बरवां मे परशुराम सेना के नेतृत्व मे अयोध्या प्रभु श्री राम के दरबार से आए अक्षत व पत्रक को, घर घर मे वितरित किया गया। इस मौके पर पुरे ग्रामसभा मे राममय माहौल रहा व ग्रामवासी प्रभु श्री राम के नाम का जयघोष करते रहें। इस मौके पर बीएसएस परशुराम सेना के जिला प्रभारी प्रेम प्रतीक दुबे ने बताया की बड़े ही सौभाग्य की बात है जिस राम मंदिर को बनवाने के लिए हमारे पूर्वजों ने वर्षों संघर्ष किया व लाखों कारसेवकों ने अपना बलिदान दें दिया। वह प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अब बनकर तैयार हुआ है और हमारे पीढ़ी के लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं की वह प्रभु के मंदिर मे प्रतिष्ठत होनें के साक्षी बन रहें हैं। जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी ने बताया की सोमवार को हमारे ग्रामसभा बरवां मे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि से आए अक्षत व पत्रक को वितरित किया गया है व साथ ही ग्रामवासियों से यह निवेदन भी किया गया है की 22 जनवरी को सभी भक्तगण अपने अपने घर पर दीपक जलाकर भगवान की पूजा अर्चना करें, व गांव के मंदिरों पर एकत्रित होकर सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करें। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नितिन दुबे, छात्र नेता अभय सिंह, शिवम सिंह, पवन दुबे, शशांक सिंह, आदित्य चौबे, सत्यम चौबे, सफल चौबे, आनंद दुबे आदि लोग मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम