Sunday, October 19, 2025
Homeआजमगढ़अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मे योगी सरकार पर जम कर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मे योगी सरकार पर जम कर उठाए सवाल

कहा बीजेपी के सौ खून माफ

पहलवान बेटियों के साथ क्यों नही हो रहा है न्याय ? कहाँ गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा।

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सपा मुखिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए योगी सरकार पर सवाल खड़े किए। मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को सौ खून माफ हैं, वहीं अगर कोई गरीब, पिछड़ा, समाजवादी या मुसलमान होगा तो बुलडोजर चल जाएगा, ये रणनीति है इनकी। बीजेपी के लोग कुछ भी करें उनके खिलाफ कुछ नहीं होगा। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने कहा कि “हमारी संस्कृति मिली जुली है, हम मिल कर रहे हैं। हमारी परंपरा एक दूसरे से जुड़ी हुई है। यह लोग केवल नफरत की राजनीति कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि “बीजेपी की पूरी सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करते थे। आज जब पहलवान बेटियां धरने पर बैठी है तो इनका नारा कहां है? इनका नारा केवल इसलिए था कि नारियों, बेटियों से वोट मिल जाए, वहीं उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को साड़ी के कारोबार और बुनकर भाइयों की समस्या के समाधान से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें बस नर्सरी याद आती है और अपने आप को भूल जाते हैं कि उन पर कौन-कौन से मुकदमे थे।
वहीं गठबंधन के सवाल को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यही राय बन रही है सभी दलों के बीच में कि जो दल जहां मजबूत है, उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए और उसी नेतृत्व को आगे करके अन्य दलों को जोड़ा जाए। हाल ही में सपा अध्यक्ष ने पहलवानों के मुद्दे पर ट्वीट कर लिखा था, भाजपा के काल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमन-शोषण-उत्पीड़न की ख़बरें छपने से पूरी दुनिया में देश की छवि खराब हो रही है। भाजपा मूलतः सामंती सोच की पोषक है, वहाँ न नारी का मान है, न आम जन मानस का भाजपा ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments