Wednesday, January 14, 2026
Homeराजनीतिक खबरे‘अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली में रहने वाले खादिम’ – आजम...

‘अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली में रहने वाले खादिम’ – आजम खां का तंज

रामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सपा मुखिया अखिलेश यादव के 8 अक्तूबर को रामपुर दौरे की खबर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता आजम खां ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस दौरे की जानकारी सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स से हुई है। तंज कसते हुए आजम खां ने कहा – “बड़े लोगों का छोटी गली में रहने वाला यह खादिम खैर मकदम करता है।”

दिल्ली से इलाज कर लौटे आजम खां

आजम खां हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में तीन दिन भर्ती रहने के बाद रामपुर लौटे हैं। सीतापुर जेल से रिहाई के बाद वह लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। सोमवार को वह जौहर यूनिवर्सिटी भी पहुंचे।

अखिलेश यादव के दौरे पर प्रतिक्रिया

जब एक समाचार एजेंसी ने अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर सवाल किया तो आजम खां ने कहा – “हां, इसकी जानकारी हमें मीडिया से ही मिली। हम तो छोटी सी गली में रहते हैं, जहां कई बार पानी भर जाता है। बड़े लोग आएंगे तो अच्छा लगेगा।”

जेल में बिताए दिन और नींबू का अचार

पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी के आरोपों पर सफाई देते हुए आजम खां ने कहा कि यह निराधार हैं। उन्होंने बताया कि सीतापुर जेल में रहते हुए वह खाने-पीने को लेकर बहुत सतर्क रहते थे।
आजम खां ने कहा – “मैं खुद खाना बना नहीं सकता था। दिन में एक पतली रोटी और रात में आधी रोटी खाता था। पेट भरने के लिए नींबू से अचार बनाकर खा लिया करता था।”

सपा में उठने लगे सवाल

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे और आजम खां की प्रतिक्रिया को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि आजम खां का यह बयान सपा की अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments