बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच के कार्यकर्ताओं द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल झूला पलटने से 2 बच्चों की मौत मे स्कूल प्रशासन की संदिग्ध भूमिका को लेकर चक्का जाम करके एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजय सिंह को ज्ञापन सौंपाl अभाविप के जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय-समय पर छात्र समस्याओं से जुड़े विषयों पर आवाज उठाता रहता है l अभाविप की मांग है सिटी मांटेसरी स्कूल के लापरवाही से झूला पलटने के कारण प्रतीक वर्षण की मृत्यु हुई हैl जिसके जिम्मेदार स्कूल प्रशासन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएl मृतक छात्रों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। जनपद के सभी स्कूलों की जांच की जाए जहां झूले की व्यवस्था है और छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी विद्यालयों में अनुशासन की व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।अभाविप की उक्त मांगों पर दो दिनों के भीतर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा की स्थिति में हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगेl जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर जिला सहसंयोजक सार्थक टंडन,मयंक अग्रवाल,आशुतोष मिश्रा दीपांकर तिवारी,राज ,यस सिंह प्रशांत तिवारी शिवम गौड़ गौरव,आयुष,मृतक अरसान व प्रतीक के परिवारजन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव