July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर ने रचा इतिहास

अधिकतम सदस्यता दिवस पर एक दिन में किया 21 हजार से अधिक सदस्यता

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के निमित्त आज अधिकतम सदस्यता दिवस के अवसर पर जिले के 17 से अधिक शिक्षण संस्थानों में कुल 100 कार्यकर्ताओं को लगाकार एक साथ सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें एक साथ सदस्यता करते हुए 21000 से अधिक छात्र-छात्राओं को सदस्य बना नया इतिहास रचा। ज्ञान, शील, एकता के मंत्र को पूरे विश्व में गुंजायमान करने वाला यह एकमात्र दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो ना सिर्फ शिक्षा क्षेत्र बल्कि राष्ट्रीय व सामाजिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी वर्ष भर सक्रिय भूमिका में रहती है। परिषद निरंतर छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से ही राष्ट्र के पुर्ननिर्माण के पवित्र उद्देश्य में लगी है जिससे की भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित किया जा सके। उपरोक्त बातें अधिकतम सदस्यता दिवस के निमित्त प्रवास पर आए गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव बाबा ने कही इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने कहा परिषद अपने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व देने का कार्य कर रही है विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयाम राष्ट्रीय कला मंच मेंडिविजन एग्रीविजन, जिज्ञासा, शोध, एसएफडी, एसएफएस, आदि के माध्यम से देश के विकास में विद्यार्थियों की भूमिका सुनिश्चित कर रही है इस अवसर पर प्रांत शोध प्रमुख डा विनय तिवारी, जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम जिला सदस्यता प्रमुख शिवम निषाद,नीरज तिवारी,अभिषेक कुशवाहा,सूरज गुप्ता,गौरव राय, जिला सहसंयोजक सचिन पासवान विभाग छात्राप्रमुख सोनाली सोनकर, तहसील प्रमुख अमित मिश्रा, नगर मंत्री विकाश सिंह, दया सिंधु,मधुरेश रॉय,शिवम पाण्डेय, सत्यम,वाचस्पति, विशाल,बिपुल पाण्डेय आदि कुल 20 टोली प्रमुखों के द्वारा देवनगर जिले में अधिकतम सदस्यता दिवस के दिन सदयस्ता ग्रहण कराया।