Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनन्त पीठ आश्रम के मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अखण्ड हरिकीर्तन

अनन्त पीठ आश्रम के मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अखण्ड हरिकीर्तन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को अनंत पीठ आश्रम मन्दिर परिसर बरहज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया।
आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास व पंडित कृष्ण मुरारी तिवारी प्रधानाचार्य एवं पंडित विनय मिश्र
द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन का कार्य प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात प्रदीप शुक्ला की टीम द्वारा अखण्ड हरि कीर्तन प्रारंभ किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर ने कहा कि
पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए अवतरित हुए थे भगवान श्रीकृष्ण।
पंडित विनय मिश्र ने उपस्थित भक्तों को जानकारी देते हुए बताया कि
जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ जाता है तब भगवान किसी न किसी रूप में इस पृथ्वी पर अवतरित होते हैं और पापियों का संघार करके पृथ्वी को पाप से मुक्त करते हैं तथा साधु संत जनों की रक्षा करते हैं। जिस प्रकार से भगवान ने महाभारत काल में पाप बढ़ जाने के कारण पृथ्वी की रक्षा करते हुए साधु जनों की रक्षा किया, ठीक उसी प्रकार भारत को समस्त पापों से मुक्त करके साधु सन्तो की भगवान रक्षा किये। इस कार्यक्रम में आंचल पाठक, सुजीत पाण्डेय, सुजीत सोनी, सुजीत यादव, मुरारी मिश्र,अनमोल मिश्र, संजय मिश्र ,अवधेश पाल, अभय पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, गिरीश मिश्र, मानस मिश्र, और राघवेंद्र शुक्ला, प्रभुनाथ शर्मा, के साथ अन्य गणमान्य मान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments