Tuesday, October 28, 2025
Homeअन्य प्रदेशभीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 28 घायल

भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 28 घायल

अजमेर/राजस्थान: शनिवार देर शाम राजस्थान के अजमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। ग्राम खेड़ी के पास एक बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार 28 लोग घायल हो गए।

घायलों में से चार गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं — दो पुरुष और दो बच्चे। इन्हें तुरंत अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया। बाकी घायलों का स्थानीय बांदनवाड़ा चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें – दिल दहला देने वाली घटना: मां ने दो मासूम बेटों की हत्या कर खुद दी जान, अंधविश्वास से जुड़ा मामला

पुलिस ने बताया कि ट्रॉली में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल के पास हुआ। भीलवाड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, जिससे चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद हाईवे पर भारी हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – रूस का यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला: 4 की मौत, कई घायल, कीव में जोरदार धमाके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments