जयपुर/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद एक और विमान घटना सामने आने से हड़कंप मच गया। बुधवार, 28 जनवरी 2026 को दिल्ली से Jaipur जा रहे एयर इंडिया के विमान AI-1719 की जयपुर एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग असफल हो गई। विमान में पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सवार थे। हालांकि दूसरी कोशिश में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पहली लैंडिंग क्यों हुई फेल?
एयर इंडिया का विमान दोपहर करीब 1:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतारने का प्रयास किया गया। जैसे ही विमान रनवे को छूने वाला था, पायलट ने स्थिति को असुरक्षित मानते हुए तुरंत गो-अराउंड का फैसला लिया।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, पहली कोशिश के दौरान अनस्टेबल अप्रोच की स्थिति बन गई थी। संभावित कारणों में रनवे कंडीशन या तकनीकी समस्या बताई जा रही है।
दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग
पहली असफल लैंडिंग के बाद विमान लगभग 10 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इसके बाद पायलट ने दूसरी बार प्रयास किया, जिसमें विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इस घटना में सुखजिंदर सिंह रंधावा को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
क्या होता है गो-अराउंड?
एविएशन विशेषज्ञों के अनुसार, गो-अराउंड एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया है।
जब पायलट को किसी भी कारण से लैंडिंग सुरक्षित नहीं लगती—जैसे खराब रनवे, मौसम या तकनीकी दिक्कत—तो वह विमान को दोबारा हवा में ले जाता है। इसे ही गो-अराउंड कहा जाता है और इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।
ये भी पढ़ें – UGC बिल के विरोध में सलेमपुर में सवर्ण समाज का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कुछ घंटे पहले हुआ था अजित पवार का प्लेन क्रैश
इसी दिन सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का चार्टर्ड विमान Learjet 45 पुणे जिले के बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
विमान में अजित पवार सहित कुल 5 लोग सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। विमान रनवे से फिसलकर आग की चपेट में आ गया था।
अजित पवार मौजूदा सरकार में वित्त और योजना मंत्री थे और फरवरी में होने वाले बजट सत्र में 2026-27 का बजट पेश करने वाले थे।
अजित पवार के विमान हादसे और उसके कुछ घंटों बाद जयपुर में हुई यह घटना देशभर में विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/search/label/AE%20exam?m=1
