Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअलकनंदा छात्रावास को ऐश्प्रा ग्रुप की ओर से आरओ प्लांट की सौगात

अलकनंदा छात्रावास को ऐश्प्रा ग्रुप की ओर से आरओ प्लांट की सौगात

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ग्रुप ने लगातार तीसरे वर्ष भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।
ग्रुप ने 2023 में विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप शिक्षा परिसर में पहला आरओ प्लांट लगाया था। वर्ष 2024 में कुलपति प्रो. पूनम टंडन की पहल पर भूगोल एवं कला संकाय के बीच दूसरा आरओ प्लांट स्थापित किया गया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अगस्त 2025 में अलकनंदा महिला छात्रावास में तीसरा आरओ प्लांट लगाया गया। सराफ दंपत्ति ने छात्रावास का भ्रमण कर छात्राओं से संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर आरओ प्लांट लगवाने के साथ ही छात्रावास स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में पंखे भी लगवाए। इस अवसर पर निदेशक अनूप सराफ एवं मधु सराफ ने कहा कि शिक्षा के लिए घर से दूर रह रही छात्राओं को सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराना उनका सामाजिक दायित्व है। वहीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में शिक्षा और संवेदनशीलता के नए मानक स्थापित करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments