मुंबई के अस्पतालों में बढ़े सर्दी और खांसी के 25 से 30% मरीज
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुछ दिनों से मुंबई का माहौल जिस तरह से बिगड़ रहा है, उसका असर नागरिकों की सेहत पर पड़ता दिख रहा है। धूल, धूल के कणों और स्मॉग के कारण हवा की गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए मुंबई नगर निगम ने भी दिशानिर्देशों की घोषणा की है। लेकिन बिगड़ते माहौल के कारण मुंबईकर सर्दी और गले की खराश से परेशान हैं. देखा गया है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस समस्या से पीड़ित है।
जलवायु परिवर्तन का मुंबई सहित पूरे क्षेत्र की वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। परिणामस्वरूप वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण का असर नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, इसके चलते मुंबई में नागरिकों को सर्दी और गले में खराश की समस्या हो रही है। मुंबई नगर निगम के नाक, कान और गला अस्पताल में गले में खराश और सर्दी के मरीजों की संख्या में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
जेजे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक दीपिका राणा ने बताया कि यह बढ़ोतरी पिछले 20 से 25 दिनों में हुई है,जे.जे. अस्पताल में पिछले 10 से 15 दिनों में सर्दी और गले में खराश के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है।
More Stories
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन
रिकवरी क्लार्क के फर्जी नियुक्ति के संबंध में अतिरिक्त आयुक्त से की शिकायत