July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पोखरेें में डूबने से युवक की मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l फेफना थाना क्षेत्र के मिढ्ढा गांव स्थित सोनरी के पोखरी में शुक्रवार की दोपहर युवक की डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पोखरी से जलकुंभी निकालकर युवक के शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर आक्रोशित दर्जनों की तादात में महिला व पुरुषों ने बलिया-गड़वार मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर एवं सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा समेत फेफना एवं सुखपुरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना के मिढ्ढा गांव निवासी धनंजय चौहान (23) पुत्र मुन्ना चौहान शुक्रवार की सुबह मजदूरी के लिए उमरगंज गया था। दोपहर करीब एक बजे वह भोजन करने घर लौटा। गर्मी अधिक लगने पर वह गांव स्थित पोखरी पर स्नान के लिए चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनंजय जलकुंभी हटाने के दौरान असंतुलित होकर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। आसपास के ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद जलकुंभी निकाल कर उसका शव पोखरी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, ग्रामीणों का आरोप था कि शराब के नशे में युवक की पोखरी में डूबने से मौत हुई है। ग्रामीणों ने शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर बलिया-गड़वार मार्ग को दो घंटे तक मिड्ढा चट्टी पर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर एवं सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा मौके पर पहुंच गए एवं एक सप्ताह में शराब की दुकान को हटाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब 6:15 बजे जाम समाप्त किया।