Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगंगा एक्सप्रेस वे पर वायुसेना ने दिखाया दम

गंगा एक्सप्रेस वे पर वायुसेना ने दिखाया दम

राफेल से लेकर जगुआर और मिराज ने की सफल लैंडिंग

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना ने अपना दमखम दिखाया। शुक्रवार को जनपद की तहसील जलालाबाद से निकले गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर, भारतीय वायुसेना ने करतब दिखाए। गंगा एक्सप्रेस वे पर करीब 3 किलोमीटर बनी हवाई पट्टी पर दोपहर करीब 12:30 बजे AN 32 लड़ाकू विमान ने लैंडिंग की जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों भारत माता की जय बोलकर स्वागत किया। वहीं वायुसेना के एडवांस फाइटर राफेल की भी लैंडिंग और टेकआफ कराया गया। आपको बता दे कि यहां पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक वायुसेना अपना अभ्यास करेगी, जिसमें लड़ाकू विमान हवाई पट्टी पर लैंडिंग व टेकआफ करेंगे। इस हवाई पट्टी पर आपातकालीन कभी भी लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई जा सकती है। इस अवसर के केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व विधायक एवं अधिकारी साक्षी बने।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments