Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeatवायु सेना में कैरियर के अवसरों पर विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

वायु सेना में कैरियर के अवसरों पर विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीरदास उइके शासकीय महाविद्यालय, बिछुआ में बुधवार को “वायु सेना में कैरियर के अवसर” विषयक एक दिवसीय वर्कशॉप टेगौर हॉल में प्राचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. फरहत मंसूरी ने संचालन किया। मुख्य वक्ता डॉ. पूजा तिवारी ने विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में कैरियर निर्माण की प्रक्रिया, आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं विशिष्ट वक्ता डॉ. नसरीन अंजुम खान ने वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया, चयन के चरणों तथा तैयारी के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित जिज्ञासाएँ प्रस्तुत कीं और वक्ताओं से संवाद स्थापित किया। अंत में डॉ. मनीता कौर विर्दी ने आभार ज्ञापित किया।
इस वर्कशॉप में शताधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. ज्योति राजोरिया, डॉ. मनीषा आमटे, डॉ. कीर्ति डेहरिया, डॉ. माधुरी पुसे, डॉ. मदन ठाकरे, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. साकेत, डॉ. शिवानी सोनी, श्री अजित सिंह गौतम, श्री मनीष पटेल एवं श्री सूर्यकांत शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।
यह वर्कशॉप विद्यार्थियों के लिए भारतीय वायु सेना में कैरियर निर्माण की दिशा में प्रेरणादायक एवं उपयोगी पहल सिद्ध हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments