
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को ग्राम औरंगाबाद मोड़ स्थित एक मैरेज हाल में आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशरफ अली अंसारी ने की, जिसमें पचास से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में संगठन विस्तार पर बल देते हुए कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। सेराज खान को विधानसभा प्रमुख सचिव, आमिर खान को ब्लॉक अध्यक्ष, जफर आलम को अहिरौली पंचायत अध्यक्ष, गुलामनबी को लार ब्लॉक अध्यक्ष, इरशाद अहमद को ब्लॉक सचिव तथा अली असगर को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा एक महिला सदस्य को भी संगठन से जोड़ा गया।
जिलाध्यक्ष अशरफ अली अंसारी ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में जनपद की सातों विधानसभा में प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और नए सदस्यों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हैं।
इस मौके पर जहांगीर, डब्लू, शीलू समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।