मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश, मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस, के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ कुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ फर्रुख इनाम सिद्दीकी की अध्यक्षता में महामारी एच आई वी, एड्स से बचाव के प्रति जागरुकता शिविर का आयोजन रोटरी क्लब के सौजन्य से राजीव गाॅधी बालिका महाविद्यालय, मऊ में किया गया।यहाँ
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा शिविर में उपस्थित जन को एच आई वी विषाणु के भयावह दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए, विषाणु के बचाव के प्रति आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
उनके द्वारा बताया कि एच0आई0वी एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर एंव पीड़ित व्यक्ति के प्रति उचित व्यवहार के सम्बन्ध में प्रोत्साहन के लिए, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1 दिसम्बर 1988 से प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा की गयी हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच0आई0वी0 एड्स एक्ट 2017 के तहत भेदभाव के दोषी पाये जाने पर सजा एवं जुर्माने के प्रावधानों के बारे में शिविर में उपस्थित जन को विधिक, जानकारी दी एवं एच0आई0वी0 ग्रस्त व्यक्तियों के सामाजिक स्तर पर गंभीर स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि, समाज को एड्स की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार दुराव का व्यवहार नही होना चाहिये, एड्स छुआछुत, या किसी प्रकार की वायरल बीमारी नही है। समाज को बीमार से घृणा नही बीमारी के कारकों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता बतायी, साथ ही साथ सर्वाइकल कैंसर के प्रति भी उपस्थितजन को जागरुक किया। डा0 एस सी तिवारी द्वारा बताया गया कि, एड्स किस प्रकार से व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रभाव डालता है।
शिविर में क्षेत्राधिकारी धनन्जय मिश्रा, डॉ एस सी तिवारी, डॉ एच एन सिंह, डॉ प्रतिमा सिंह एवं डॉ असगर अली, ने एड्स के प्रारम्भिक लक्षणों एवं प्रसार के कारकों और इलाज के सम्बन्ध में आवश्यक चिकित्सीय सुझाव प्रदान किये, प्रचार्या हूमा परवेज व अन्य कर्मचारीगण छात्रायें आदि उपस्थित रहे।
साथ ही साथ विश्व एच0आई0वी एड्स जागरुकता कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय मऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेश अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन कर उपस्थित मरीजों व उनके परिजन और आमजन को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया एवं एच0आई0वी0 एड्स एक्ट 2017 तहत विधिक जानकारी प्रदान किया गया । शिविर के दौरान डी0सी0एम एच0आई0वी0 एड्स डा0 नागेन्द्र पाण्डेय, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, डा0 जे0सी0 पाठक, आदि गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहें।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल