Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषि मंत्री ने की धान खरीद की समीक्षा, छोटे किसानों को मिले...

कृषि मंत्री ने की धान खरीद की समीक्षा, छोटे किसानों को मिले प्राथमिकता

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l कृषि मंत्री ने धान खरीद की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, क्रय केंद्र पर आने वाले प्रत्येक किसान का धान अवश्य खरीदा जाए। एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने कृषि मंत्री को अवगत कराया कि अभी तक 132 किसानों से 373 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है, जिस पर कृषि मंत्री ने किसानों से डोर-टू-डोर संपर्क कर क्रय केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
कृषि मंत्री ने अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई किसानों की फसल क्षति की क्षतिपूर्ति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया कि फसल क्षति आंकलन के उपरांत कुल 7,456 किसानों के खाते में 2,42,18108 रुपये भेजे जा चुके हैं।
कृषि मंत्री ने उर्वरक एवं बीजों के उपलब्धता की समीक्षा भी की। जिला कृषि अधिकारी ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि डीएपी के माह नवंबर के लक्ष्य 9300 मीट्रिक टन के सापेक्ष 10,270 टन डीएपी उपलब्ध है। जनपद में यूरिया एवं बीज की भी पर्याप्त उपलब्धता है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
बैठक में बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका, सीडीओ रवींद्र कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य राजेश कुमार बरनवाल, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, सीएमएस डॉ एएन वर्मा, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, ईओ रोहित सिंह, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुज्जमिल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments