कृषि मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कैम्प में किया प्रतिभाग

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध-कृषि मंत्री

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पथरदेवा ब्लॉक के नोनियापट्टी, तरकुलवा ब्लॉक के सिसवा, देसही देवरिया ब्लॉक के धनौती रजडीहा, बैतालपुर के बलियवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक के सुषमा उर्फ बेलवा का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद 477000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 जून तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए एवं योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में पीएम किसान योजना से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कैंप का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 01 जून को जनपद के 76 ग्राम पंचायतों में वृहद कैंप का आयोजन किया जायेगा ।
     ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले कैम्प के विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मालीपुर, अहिरौली लाला, मुजुरी बुजुर्ग, नादघाट, कम्हरिया, मझौवा, ब्लाक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल जफराबाद, डाला, देवकली राम, सराव बुजुर्ग, शीतल माझा, नकईल, ब्लॉक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्मा पांडेय, ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत  भूडीपाकड़, अधरंगी, बल्टीकरा, महुअवा, जैतपुरा, बौरडीह, भंडा, ब्लाक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत  एकडंगा पंडित, परसिया छितनी सिंह, कर्सरवा बुजुर्ग, खरवासिया, टंडवा, ब्लाक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटा सम् भू, निशानिया, बेलही, कुईचवर, कल्यानी, ब्लाक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ईसरू, देवबरी, ब्लाक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सवरेजी, डेमुसा, लक्ष्मीपुर, नूनखार, सिसवा,    

रानीघाट, ब्लाक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुईचवर, पिपरा खेमकरण, नकदह फुलवरिया, ब्लाक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरी महुअवा, पोखरभिंडा, रामपुर धौतल, रामपुर महुआाबारी, रामपुर अवस्थी, पकड़ी बाबू, मुंडेरा जगदीश, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुद्दीजोर, जाटमल पुर, महुआपाटन, तवक्कलपुर, ब्लाक देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कौला छापर, सहवा, ब्लाक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी बुज़ुर्ग, अगस्तपर, बतरौली, खोराराम, पकड़ी खास, वैदा, ब्लाक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, गोपालपुर, मैनपुर, हरपुर, ब्लाक गौरी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत जगल छपौली, सूरजपुर, इंदुपुर, पनानहा, सांडा, बागापार, देवतहा, अवधपुर बड़ा टोला, भरिया, पडरी, ब्लाक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत धमौली, रुच्चापार, सुतावर, इटहुरा मिश्र सहित कुल 76 ग्राम पंचायतों में 01 जून को वृहद कैंप का आयोजन किया जाएगा।

rkpnews@desk

Recent Posts

विकलांग एवं लकवा ग्रसित मरीजों की रिकवरी संभव

डॉ. डी.के. पाण्डेय ने बताया देवरिया में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…

12 minutes ago

यशस्वी भवः आशीर्वाद के साथ सहयोग राशि देने को तैयार महिलाएं

प्रवीण कुमार यादव की रिर्पोट देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर…

18 minutes ago

जिंदा होकर भी कागजों में ‘मृत’ खड़क सिंह – न्याय के लिए वर्षों से लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…

2 hours ago

भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक व बेटियों के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…

4 hours ago

चुनाव न लड़ने वाले पंजीकृत राजनीतिक दलों की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की सुनवाई

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…

4 hours ago

ज्ञान के बल पर चला यह संसार है, इस मिट्टी पर सबसे पहले शिक्षक का अधिकार है- हरिवंश डांगे

डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…

4 hours ago