Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषि मंत्री ने स्थापना दिवस का किया शुभारंभ

कृषि मंत्री ने स्थापना दिवस का किया शुभारंभ


देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज सुबह 8:30 बजे राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवरिया के111 में स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस संदर्भ में सबसे पहले राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस प्रभात फेरी का मुख्य बिंदु यह था कि शिक्षा का जन जन तक प्रचार-प्रसार हो और कोई भी बालक शिक्षा से वंचित ना रहे सके। इस प्रभात फेरी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य पीके शर्मा एवं अन्य अध्यापक अध्यापिका में शामिल रहे। इस कार्यक्रम के दौरान राजकीय इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य पी के शर्मा वह सूर्य प्रताप शाही ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उचित मार्गदर्शन भी दिया। इस प्रभात फेरी का मुख्य आकर्षण बिंदु कुछ बालक एवं बालिकाओं रही। जिनके द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments