Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedकृषि विभाग की अपील: समय पर प्रबंधन से बचाएं रबी फसलों की...

कृषि विभाग की अपील: समय पर प्रबंधन से बचाएं रबी फसलों की उपज

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में रबी फसलों को कीट एवं रोगों से सुरक्षित रखने के लिए कृषि विभाग ने किसानों से नियमित निगरानी और समय पर प्रबंधन अपनाने की अपील की है। उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) श्री राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण गेहूं, सरसों, चना, मटर, मसूर, आलू एवं गन्ना जैसी प्रमुख रबी फसलों में खरपतवार, माहू, फली भेदक कीट एवं फफूंदजनित रोगों का प्रकोप बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि गेहूं में खरपतवार नियंत्रण हेतु 20–25 दिन के भीतर निराई-गुड़ाई एवं अनुशंसित खरपतवारनाशी का प्रयोग आवश्यक है। सरसों में माहू से बचाव के लिए पीले चिपचिपे जाल और समय पर कीटनाशी छिड़काव लाभकारी रहेगा। चना एवं मटर में फली भेदक कीट से बचाव के लिए ट्रैप क्रॉप, एनपीवी तथा आवश्यकता अनुसार रासायनिक नियंत्रण अपनाने की सलाह दी गई है।
जनपद में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPS) के माध्यम से कीट-रोगों की सघन निगरानी की जा रही है। किसान मोबाइल ऐप के जरिए विशेषज्ञों से तुरंत सलाह प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसान हेल्पलाइन 9452247111 पर फसल की फोटो भेजकर 48 घंटे के भीतर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments