गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा )विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान ,रहमत नगर,मानीराम और कामधेनु चेयर्स के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने तथा उन्हे आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने के लिये महत्वपूर्ण समझौते पर आज हस्ताक्षर किया गया । इस सम्बंध मे विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ.चमन कुमार ने कहा की भारत गांवो का देश है और अजादी के इतने वर्षो बाद भी गांव अभी तक मुख्य धारा से नही जुड़ सके ऐसी स्थिति मे गांवो के विकास के लिये सरकारी अनुदानो पर आश्रित होने की परम्परा को त्याग कर अब निजी स्तर पर निर्णायक कदम उठाने होंगे ।
ऐसा ही कदम कामधेनु चेयर्स व इण्डो यूरोपियन चेम्बर आफ स्माल एण्ड मीडियम इन्टरप्राइजेज कर रहा है और इसमे सहयोगी के रूप में विद्या मंदिर परिवार सक्रिय होकर सहयोग करेगा । कामधेनु चेयर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवारी जी ने विद्या मंदिर परिवार के जुड़ने पर हर्ष व्यक्त किया और छात्रो के समक्ष रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए यह कहा की उत्तर प्रदेश मे गोरखपुर के युवाओ के पास इतनी क्षमता है कि उनके सहयोग से हम गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र के एक एक युवा को उद्यमी बना कर सक्षम भारत बना राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप मे स्थापित कर सकते है । इस अवसर पर मनोज जी, लक्ष्मी ठाकुर तथा शिक्षक और छात्र उपस्थित थे ।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
महिला उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।