कर्मचारियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा और वित्तीय लाभ

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच तीन साल के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इसके तहत सीआईएसएफ के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को विशेष बैंकिंग और वित्तीय लाभ प्रदान किए जाएंगे 50 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु कवर) जीरो बैलेंस खाता और मुफ्त डेबिट कार्ड एसबीआई एटीएम पर असीमित लेनदेन
अन्य बैंकों के एटीएम पर प्रति माह 10 मुफ्त ट्रांजेक्शन
मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट और ऑटो स्वीप सुविधा बैंक लॉकर किराए पर 10% की छूट दी गयी है। दिल्ली सीआईएसएफ मुख्यालय में उप महानिरीक्षक रेखा नांबियार और एसबीआई की महाप्रबंधक रंजना सिन्हा ने समझौते पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य सीआईएसएफ कर्मियों को बेहतर वित्तीय सेवाएं और सुरक्षा प्रदान करना है।