Friday, November 21, 2025
Homeमहाराष्ट्रकुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 मे नमस्ते बिल्डिंग का भ्रष्टाचार के...

कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 मे नमस्ते बिल्डिंग का भ्रष्टाचार के बलबूते विकासक नरेश अग्रवाल कर रहा आरसीसी अवैध कॉमर्शियल निर्माण,

नियमों को ताक पर रखकर सिर्फ (Terable notice)के आड़ मे रिहाइशी इलाके में बनाई जा रही धोखादायक बहुमंजिला आरसीसी इमारत पर क्यो मेहरबान है सहआयुक्त-धनाजी हेर्लेकर..??

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 मे 84 – नमस्ते बिल्डिंग ए, एच वाडिया मार्ग भाभा हॉस्पिटल के सामने ग्राऊंड +2 23 रूम व 3 कमर्शियल शॉप का आरसीसी अवैध निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। यह ताजा मामला कुर्ला पश्चिम के भाभा हॉस्पिटल के सामने का है, जहां रिहायशी परिसर में धोखादायक तीन मंजिला धड़ल्ले से अवैध कॉमर्शियल आरसीसी निर्माण जारी है। नियमों की मानें तो यहां बिना परमिशन के आरसीसी इमारत कॉमर्शियल निर्माण नहीं हो सकता। लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे के नाक तले सब कुछ हो रहा है।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार विकासक नरेश अग्रवाल का कहना है की के मेरा काम दो महीने से चालू है जिसको तोड़ने की औकात किरण कुमार अन्नमवार व मनोज हुलगे में नही है मनपा उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर और सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर को भी नरेश अग्रवाल के अवैध बांधकाम को तोड़ने से डरते है, दो महिनो से अवैध बांधकाम को लेकर खबर व शिकायत की जा रही है । लेकिन मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर सहायकअभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और अवैध बांधकाम बढ़ते ही जा रहा है विकासक नरेश अग्रवाल तो कहता है की भ्रष्ट अधिकारियो को 50 लाख रुपया खिलाया पिलाया हु यहा तक की उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर को भी हिस्सा पहुचा दिया हु अगर जो भी मेरे अवैध बांधकाम की तरफ देखेगा मैं उसकी नौकरी खा जाऊंगा अग्रवाल नाम है मेरा मैं मनपा एल वार्ड के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे को पालता पोषता हू।

मैं मनपा आयुक्त भूषण गागराणी व अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी से अपील करता हु की सेक्शन 261 और 262 के तहत कारवाई करते हुये ऐसे आरसीसी धोकादायक बिल्डिंग के नवनिर्माण एक के बाद एक रिहायशी इलाके में हो रहे है जिससे बड़े-बड़े अवैध निर्माण भविष्य के हादसों को भी दावत दे रहे हैं कृपया संज्ञान मे लेकर त्वरित कारवाई करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments