आगरा (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के बाह तहसील स्थित बटेश्वर धाम मेला प्रांगण में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को अन्न (मिलेट्स) की खेती, पोषण महत्व और सरकार की कृषक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनियां रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख बाह-आगरा श्री लाल सिंह चैहान उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश सह संयोजक श्री नागेन्द्र प्रसाद गामा, जिलामंत्री श्री सहदेव शर्मा, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंकरवार सहित कृषि विभाग, उद्यान, सिंचाई, मत्स्य, वानिकी, स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी के वैज्ञानिकों की सहभागिता रही।
महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों एवं निजी कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। उप कृषि निदेशक आगरा ने मंच से उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने मुर्गी पालन और दुग्ध उत्पादन की नवीन तकनीकों पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. राजेश पाराशर ने सर्दियों में पशुओं की देखभाल हेतु घरेलू उपचार बताए।
एनएफएसएम सलाहकार श्री सलीम अली ने ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, सांवा, चीना और कुट्टू जैसी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने तथा दैनिक आहार में अन्न को शामिल करने के लाभ बताए। प्रशान्त पौनियां ने किसानों को मृदा परीक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया।
महोत्सव में जनपद के दूरदराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों किसानों ने सहभागिता की, जिससे जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव मेला आगरा किसानों के लिए ज्ञान, तकनीक और लाभ का प्रभावी मंच साबित हुआ।
मिलेट्स को बढ़ावा देने की दिशा में आगरा में बड़ा कदम
RELATED ARTICLES
