Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedआगरा: उद्योग स्थापना व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम हुल्सा...

आगरा: उद्योग स्थापना व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम हुल्सा में विशेष शिविर

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)जनपद की तहसील एत्मादपुर अंतर्गत ग्राम हुल्सा, ग्राम पंचायत अयेला में 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना तथा युवाओं को विभागीय जनकल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार जनपद आगरा की सभी छह तहसीलों में क्रमवार जागरूकता शिविर आयोजित किए जाने हैं। इसी क्रम में एत्मादपुर तहसील के ग्राम हुल्सा में यह शिविर प्रस्तावित है।
जागरूकता शिविर में खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी योजनाओं, ऋण सुविधा, अनुदान, प्रशिक्षण, विपणन सहायता तथा उद्योग स्थापना से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी समझाई जाएगी।
तहसील के समस्त शिक्षित युवक-युवतियों एवं स्वरोजगार में रुचि रखने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments