Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराअटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी पर आगरा प्रशासन अलर्ट, नोडल अधिकारी तैनात

अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी पर आगरा प्रशासन अलर्ट, नोडल अधिकारी तैनात

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के समापन अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को बटेश्वर मंदिर प्रांगण, बाह में भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं जनसहभागिता आधारित आयोजन शामिल होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। उपनिदेशक कृषि को कार्यक्रम का ओवरऑल इंचार्ज तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रोफेसर मनीषा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आगरा कैंट को सहायक नोडल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, लाइव प्रसारण, इंटरनेट सुविधा, अतिथियों के स्वागत, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, मीडिया समन्वय, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। छात्र-छात्राओं की सहभागिता, प्रतियोगिताएं तथा पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासनादेश के अनुरूप कार्य करते हुए कार्यक्रम को गरिमापूर्ण एवं सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments