July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे स्टेशन बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

रेवती रेल आंदोलन के 36 वें दिन भैस के पीठ पर रेलमंत्री का स्टिकर लगा कर संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय ने बीन बजा कर रविवार के दिन प्रदर्शन करते हुए रेवती रेलवे स्टेशन बहाल करने की मांग किया।
8 भुख हड़तालियो के बीमार होने के बाद रेवती कस्बा निवासी सोमेश्वर पाण्डेय डब्लू के भूख हड़ताल के दूसरे दिन वक्ताओं ने कहा कि आवाज लगाते हुए 36 रोज गुजर गए लेकिन यह सरकार नही जग पायी है।इससे “भैस के आगे बीन बजाए,भैस करे पगुराई” वाला मुहाविरा चरितार्थ हो रहा है।
इस प्रदर्शन में मुन्नु कुंवर,वीरेंद्र गुप्ता,रमेश मणिक,सभासद रुपेश पाण्डेय,राजू पाण्डेय, महाबीर तिवारी फौजी,मनोज पाल,सुखारी राजभर आदि लोग शामिल रहे।