December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निपुण भारत मिशन के एजेंडावार एजेंड समीक्षा बैठक की तिथियाँ निर्धारित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मुनिराम सिंह ने एक पत्र जारी कर जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया है कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के क्रियान्वयन बेहतर समन्वयन, गैप एनालिसिस एवं विभागीय कार्यो डी०बी०टी० की प्रगति, छात्र-छात्राओं का आधार नामांकन व अपडेट, कायाकल्प सम्बन्धित कार्यों की प्रगति, छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं शैक्षिक पहलुओं के संचालन के सम्बन्ध में प्रत्येक माह के 10 तारीख को ब्लाक स्तरीय प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन निश्चित रूप से निर्धारित एजेन्डा विन्दुओं के अनुसार होगा।
बीएसए श्री सिंह ने बताया है कि जिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एक से अधिक ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार है उन ब्लाओं में बैठक प्रत्येक माह के 12 तारीख को निश्चित रूप से होगी। अनावश्यक रूप से तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही होगा।
उन्होनें सभी को निर्देशित किया है कि उक्तानुसार ही ब्लाक स्तर पर प्रधानाध्यापकों के साथ एजेन्डा विन्दुओं के अनुसार मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित करें।