Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआदर्श आचार संहिता जारी होने के उपरान्त शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें राजनैतिक...

आदर्श आचार संहिता जारी होने के उपरान्त शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें राजनैतिक दल: डीईओ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मान्यतंा प्राप्त राजनैतिक दलों के समस्त अध्यक्षों/मंत्रियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता जारी होने की सम्भावना से अवगत कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त राजनैतिक दलों से आदर्श आचार संहिता जारी होने के उपरान्त आचार संहिता का अनुपालन किये जाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाना सभी की जिम्मेदारी है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी राजनैतिक दल समय-समय पर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेगें। रैली/सभा/प्रचार वाहन आदि के सम्बन्ध में मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के मंशा अनुरुप निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी राजनैतिक दल शत-प्रतिशत आदर्श आचार संहिता जारी होने के उपरान्त उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें और निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कराने में अपना सहयोग दें यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा. सुनील कुमार, सहित भाजपा, सपा, कॉग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों पदाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments