January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऑनलाइन व्यवस्था के बाद माननीयों के शह पर शासन की व्यवस्था तार-तार?

लखनऊ। (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता गोरखपुर को पत्रक सौंप कर ठेकेदारों का उत्पीड़न व ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी माननीयों के हस्तक्षेप से टेंडर मैनेज किए जाने की शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि शासन की मंशा है कि टेंडर के कार्य में अधिक से अधिक पारदर्शिता हो लेकिन शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी पत्रक के माध्यम से इसकी सूचना दी जाती रही है। बावजूद इसके निविदाओं में जनप्रतिनिधियों की सह पर टेंडर मैनेज करने का खुला खेल चल रहा है। उन्होंने कहा है कि अधीक्षण अभियंता देवरिया के पत्रांक 21 व 24 अगस्त के द्वारा खोली गई फाइनेंशियल बिड 22 अगस्त के द्वारा प्राप्त निविदा दर ही पूर्व के पत्रों की पुष्टि करता है। 25 अगस्त को खोली गई फाइनेंशियल बिड के निविदा दरों को देखा जाए जिस पर शिकायतें भी प्राप्त थी से इस आरोप की पत्र उल्लिखित बिंदुओं के सत्यता की पुष्टि की जा सकती है। आलम यह है कि दबाव की पुष्टि होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जो बहुत ही खेद जनक है।साथ ही भाजपा सरकार की पारदर्शी नीति का खुलकर उलंघन करना दर्शाता है।

सरकार पर लग रहे आरोपो से दुखीः हो शिकायत दर्ज करया प्रकरण का निष्पक्ष जांच कराना आवश्यक:संजय


अपने ही सरकार के शासन काल के शासनादेश का पालन नहीं करा धज्जियां उडा रहे सथानीय जनप्रतिनिधि शासनादेश जो लोक निर्माण विभाग के टेंडर कार्यों में पारदर्शिता एवं सुचिता लाने माफिया गतिविधियों और गुंडा तत्वों पर रोक लगाने के लिए शासन द्वारा बनाया गया था उसका माखौल अधिकारीयो के साथ मिल कर उडाने के फिराक में है जनप्रतिनिधि ताकी अपने चहेतो को लाभ दिला सके।यह कहना संजय विश्वकर्मा का है जिन्होने टेन्डर पुल होने पर टेन्डर निरस्त करने की शिकायत मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 गोरखपुर व अधिक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0देवरिया वृत्त देवरिया में किये है।सरकार पर लग रहे आरोपो से दुखी हो शिकायत दर्ज कराया है।जांच करा दोषियो के विरुद्व कठोर कार्यवही की मांग करता हूं।

मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 गोरखपुर से नही हुआ मोबाइल पर बात
इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 गोरखपुर से बात करने का प्रयाास बार-बार उनके मोबाइल पर किया गया तो सम्पर्क नही हो पाया।
अधिक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0देवरिया वृत्त देवरिया आफिस पहुच कर दे पायेगे जानकारी
अधिक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0देवरिया वृत्त देवरिया के मोबाइल पर बात हुई पर उन्होने कहां मै आफिस पहुचकर इस बारे में कुछ भी जानकारी दे पाऊगा।
निविदाओं के अनियमितताओ का विरोध ठेकेदार संघ के अध्यक्ष को पड रहा भारी जेल भिजवाने की मिल रही घमकी ,मुख्यमंत्री से जांच कराने की शरद सिह ने लगाई गुहार
निविदाओं में हो रहे अनियमितता का विरोध ठेकेदार संघ के अध्यक्ष होने के नाते करने पर पूर्ण हो चुके मेरे कार्यों की जांच टीएससी हेतु छह माननीय ने संयुक्त रूप से मांग किया गया है,मुझ पर दबाव बनाने के लिए किया गया है और कुछ लोगों द्वारा मुझे जेल भिजवाने की भी धमकी दी जा रही है मुझे माननीय मुख्यमंत्री पूज्य आदित्यनाथ पर पूर्ण भरोसा है इस स्थिति से वह जरूर निजात दिलाएंगे और न्याय करेंगे।