November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ई रिक्शा पर लगा कर फिलहाल वापस

दो दिनों से ई रिक्शा चालक कर रहे थे नगर पंचायत द्वारा लगे कर का विरोध

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ई रिक्शा चालकों को तत्काल वसूली से राहत देते हुए उपजिला अधिकारी सलेमपुर ने एक सप्ताह का समय अधिशासी अधिकारी सलेमपुर को दिया ,कहा की पूर्ण रूप से इस कर वसूली के लिए आप द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया और अगर इस प्रकार का शासन का दिशा निर्देश होतो उसकी सूचना उपलब्ध कराए सूचना उपलब्ध करने में अधिशासी अधिकारी सलेमपुर ने एक पत्र उपजिला अधिकारी सलेमपुर को प्रेषित किया जिसमे जिला अधिकारी को सूचनार्थ पत्र प्रेषित किया गया था जिसपर जिला अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसपर उपजिला अधिकारी ने दिशानिर्देश दिखाने पर ई रिक्शा चालकों पर कर लगाने या ना लगाने के फैसले की बात की । सलेमपुर नगर पंचायत के द्वारा ई रिक्शा पर लगे कर वसूली के खिलाफ ई रिक्शा संचालक पिछले दो दिनों से नगर पंचायत और उपजिलाअधिकारी सलेमपुर को ज्ञापन और प्रदर्शन के माध्यम से कर हटाने की मांग कर रहे थे । सुबह से ही ई रिक्शा चालकों की भीड़ सलेमपुर उपजिला अधिकारी के कार्यालय पर लगने लगी जिसके उपरांत उपजिलाअधिकारी सलेमपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर अधिशासी अधिकारी सलेमपुर नगर पंचायत को अपने कार्यालय में बुलाया काफी देर विचार विमर्श के उपरांत उपजिलाअधिकारी ने ई रिक्शा संचालकों के प्रतिनिधि मंडल को कार्यालय में बुलाया जिसमे ई रिक्शा प्रतिनिधि मंडल में का ०सतीश कुमार , का०प्रेमचंद्र यादव, प्रमोद कुशवाहा आदि सामिल रहे सलेमपुर अधिशासी अधिकारी और ई रिक्शा चालक प्रतिनिधियो में काफी नोक झोंक की स्थिति रही । बैठक में क्षेत्राअधिकारी सलेमपुर ने अधिशासी अधिकारी से कहा की क्या इस फैसले के पीछे कानून व्यवस्था को ध्यान में रखा गया ? जिसपर अधिशासी अधिकारी सलेमपुर ने चुप्पी साध ली ।अधिशासी अधिकारी ने ई रिक्शा संचालकों को संबोधित करते हुए एक सप्ताह के बाद फैसला लेने की बात कहि और साथ ही फिल्मी अंदाज में कहा की आप लोगो द्वारा ई रिक्से से नागिन डांस किया जाता है जिसे तत्काल रोका जाय । अन्यथा ई रिक्शा सीज होगा ।