Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपाइप डालने के बाद गढ्ढों बने राहगीरों की मुसीबत

पाइप डालने के बाद गढ्ढों बने राहगीरों की मुसीबत

सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर-चेरो मार्ग पर बभनौली मोड़ से मधवापुर, चांदपलिया और चेरो को जोड़ने वाली सड़क पर कुछ दिन पूर्व पाइप डालने के लिए गढ्ढे खोदे गए थे। मशीन की सहायता से पाइप तो डाल दी गई, लेकिन खुदाई के बाद बने गढ्ढों को जस का तस छोड़ दिया गया।

अब बरसात में इन गढ्ढों की गहराई और बढ़ गई है, जिससे आए दिन किसी न किसी की गाड़ी पास लेने के दौरान गढ्ढे में फंस जा रही है। यह मार्ग पहले से ही संकरा है और ऊपर से गहरे गढ्ढों ने राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन कोई न कोई यात्री इन गढ्ढों में उतरकर चोटिल हो रहा है। वहीं, यदि एक साथ दो गाड़ियां आमने-सामने आ जाएं तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments