December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुल के बाद हाशिम शाह चहार जर्ब साहब (दाता साहब)का सालाना उर्स शुरू

कुल में हजारों अकीदतमंदों ने की शिरकत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के नगर मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित मजार शरीफ पर मंगलवार को सुबह ‘क़ुल’ के बाद हज़रत हाशिम शाह चहार जर्ब साहब के सालाना उर्स पाक का आगाज़ हुआ, जिसमें हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की। चली आ रही परम्परानुसार के अनुसार गागर भराई की रस्म अदायगी और कुल के बाद चादर पोशी व फातेहा पढ़ने का कार्य शुरू हुआ और दोपहर तक हजारों ने मज़ार पर हाज़िरी दे कर फातेहा पढ़ी। इस दौरान मज़ार के आसपास लगे मेला में मेलार्थियों की भी काफी भीड़ है और विभिन्न सामानों की लोग जम कर खरीदारी करते देखे गए। प्रमुख रूप से सैयद सिराजुद्दीन अजमली, सैयद डॉ मिन्हाजुद्दीन अजमली, सैयद जाफर अजमली,शेख अलीमुद्दीन,मास्टर वसी अहमद, कारी फिरोज, शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, फैजी अंसारी, नजरूल बारी उर्फ बल्लू मास्टर, मुमताज खां,सद्दाम खान,खुर्शीद आलम, रईस अहमद मन्नू,मोहन अंसारी,पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी गनेश प्रसाद सोनी डॉ आशुतोष गुप्ता,जितेश वर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शांति व्यवस्था बनाये रखने के थाना प्रभारी विकास चन्द पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी अजय पाल फोर्स के साथ शुरू से अन्त तक मौजूद रहे।