July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दबँगो के द्वारा कब्जा 25 एकड़ जमीन को मुक्त करा कर अब वहाँ एक सुंदर बाग बनायेगे-डीएम

शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।शुक्रवार को तुर्कीखेड़ा गांव में जिलाधिकारी पहुंचे। इस भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराकर अब हरियाली से संवारने की तैयारी शुरू हो चुकी है।इस पहल के अंतर्गत वहां वृहद स्तर पर पौधारोपण कराया जाएगा, जिसमें नरेगा, हॉर्टिकल्चर, ग्राम पंचायत और ग्राम विकास विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
विशेष बात यह है कि ढाई सौ स्कूली बच्चे इस महाअभियान में शामिल होंगे और अपने हाथों से पौधे रोपेंगे। भूमि को छह भागों में विभाजित कर योजनाबद्ध ढंग से हरियाली बढ़ाने का खाका तैयार किया गया है।देखरेख और नियमित संरक्षण के लिए नरेगा योजना के तहत केयरटेकर भी नियुक्त किए जाएंगे।जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि – “प्रकृति की सेवा ही जनसेवा है, और यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत साबित होगा।