
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l 18 घंटे सरजू मां की गोद में रहने के बाद पीएम महिला जीवित मिली है महिला 120 किलोमीटर की यात्रा करके अपने परिजनों को मिली हुआ यह की महिला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दुहा विहरा गांव की रहने वाली है उसका नाम राजकुमारी देवी है शुक्रवार की रात्रि पति की मौत हो गई 2:00 बजे रात को अपना सिंधोरा लिए जाकर के घाघरा नदी के किनारे गांव से उत्तर तरफ रख दी और नदी में समाहित हो गई ईश्वर की कृपा इस महिला के ऊपर है कि 2:00 बजे रात से शनिवार को 6:00 बजे शाम तक नदी की धारा से लड़ते हुए मांझी घाट के पास ताजपुर फुलवरिया छपरा पहुंच गए जहां पर मछली मारने वालों के द्वारा इसको बाहर निकल गया और उनके गांव पर सूचना दे गई सूचना पाकर उनके परिवार के सदस्य 11:00 बजे रात को मांझी घाट पहुंचे और वहां से 2:00 बजे रात को लेकर घर पहुंचे महिला अपने साथ हनुमान चालीसा और रामायण की किताब लेकर पानी में प्रवेश की थी जब रामायण की किताब और हनुमान चालीसा भीग गया और पानी में समाहित हो गया तो रामायण से चार पन्ने निकाल करके अपने ब्लाउज में रख ले और कहा कि यही रामायण हमको उधार कराएगा और हुआ यही रामायण के पन्नों के साथ महिला 120 किलोमीटर की दूरी तय की।
More Stories
सपा सांसद डिम्पल यादव से मिले सपाई
निजीकरण के लाभ संबंधी विज्ञापन से भड़के बिजलीकर्मी, 5 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस का ऐलान
विवि में प्रवेश परीक्षा शुरू, आठ राज्यों के अभ्यर्थी हुए शामिल