Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव के बाद एमएलसी पद से भी...

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव के बाद एमएलसी पद से भी दिया त्यागपत्र

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब विधान परिषद की सदस्यता के साथ सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना त्यागपत्र विधान परिषद के सभापति और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है।
मौर्य ने त्यागपत्र में लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के कारण में समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं।
वहीं विधान परिषद के सभापित को भेजे त्यागपत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।
ज्ञात हो कि मौर्या ने अपनी पार्टी बना ली है। जिसका झंडा भी लांच कर दिया है और दिल्ली मे एक रैली करने वाले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments