भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
प्राप्त समाचार के मुताबिक बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग कर एक युवक के सिर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया है।जिससे गंभीर रूप में जख्मी हो चुके युवक को प्राथमिक इलाज हेतु गुठनी ले जाया गया। वहीं युवक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र स्थित पांडे गुण्डी गांव निवासी हेम नारायण गोंड के 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार गोंड के रूप में की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि घायल युवक अपने घर के पास स्थित पुल पर बैठा था तभी अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए युवक के सिर पर चाकू से हमला बोल दिया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को पीएचसी गुठनी ले जा कर इलाज कराया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक इलाज के उपरांत बिहार के सिवान जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार कहना है कि युवक को गोली नहीं लगी है।अज्ञात बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए युवक पर चाकू से हमला करने की बात सामने आई है। जो युवक के सर में गंभीर चोट है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश बिहार के सीमा के इलाकों में युवाओं में तस्करी सहित दबंगई के फैशन बढ़ रहे हैं।अपराध एवं अपराधी पुलिस गंठजोड़ बदस्तूर जारी है जिससे बार्डर सीमा पर नित नए नए अपराधी पनप रहे हैं इनके हौसलों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश सीमा में भी आए दिन ऐसी ही घटना को अंजाम देते ऐसे लोग नजर आएं। ऐसे अपराध/अपराधी में पुलिस का भय नहीं रहा इस बात को लेकर ही उत्तर प्रदेश सहित बिहार की आम जनता के माथे पर बल एवं भय का माहौल कायम है ।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया